Sunday, 28 April 2013

STATUE OF SNAKE BOY

© SATYENDRA SINGH
'Statue of Snake Boy', 2001 (charcoal on paper)
Size - 11" x 15"



Drawing (Design of statue)

इस ड्राइंग को चारकोल पेंसिल की सहायता से सफेद कागज पर बनाया गया है। 

दोस्तों !!

अगर किसी पहाड़ के टीले या शहर की किसी जगह में इस तरह के वास्तु शिल्प का निर्माण पर्यटन की दृष्टिकोण से किया जाये, तो वहां पर देशी-विदेशी पर्यटकों को आसानी से आकर्षित किया जा सकता है और अपने यहाँ पर्यटन उद्योग को बढ़ाने में यह लाभकारी सिद्ध हो सकता है। वास्तुशिल्प किसी स्थान, शहर और देश की पहचान होती है। अगर आप इस बात से सहमत हों तो इस फोटो को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।




No comments:

Post a Comment