© SATYENDRA SINGH 'Folk Musician - II', 2004 (oil on board) Size - 18" x 24" |
Oil Painting |
जब कभी भी पितृ देवताओं का आह्वान रात्रि के समय जागर गीत गाकर किया जाता है, तब कांसी की थाली को हुडके के साथ सह वाधयंत्र के रूप में बजाया जाता है। इसे बजाने का काम इस विधा में निपुण आदमी को दिया जाता है। इस विधा के जानकार अब कुछ ही पुराने लोग हैं। नए पीढ़ी में इस विधा को सीखने की कोई रूचि नहीं रह गई है।
No comments:
Post a Comment