Friday, 26 April 2013

MOTHER & DAUGHTER (Oil Painting)

© SATYENDRA SINGH
'Mother & Daughter', 2003 (oil on canvas)
Size - 18" x 24 "



 Oil Painting

इस ऑइल पेंटिंग में एक महिला को अपनी लड़की के बालों को बांधते हुए दर्शाया गया है। पेंटिंग शुद्ध पहाड़ी की ग्रामीण (गढ़वाली) परिवेश पर बनाई गई है। जिसमे महिला अपनी पारंपरिक वेशभूषा में है जबकि लड़की मॉडर्न वेशभूषा में। पेंटिंग में महिला अपने घर की चौखट पर बैठी हुई है जबकि लड़की छज्जे पर बैठी हुई है।



इस पेंटिंग को ऑइल पेंट से कैनवास पर बनाया गया है जिसे फाइन आर्ट की शैली में चित्रित किया गया है। घर के फर्श को लाल रंग की मिट्टी से पुता हुआ दिखाया गया है, क्योंकि गावों के कच्चे घरों में कमरों के फर्श की पुताई आज भी लाल मिट्टी में गोबर मिलाकर की जाती है। 


No comments:

Post a Comment