© SATYENDRA SINGH 'Rhythm With Music', 2004 (oil on board) Size - 18" x 24" |
Oil Painting |
"समुन्दर की लयबद्ध लहरें और आसमान में उड़ती पंछियों का आना-जाना भी संगीत पैदा करता है"। कहते हैं कि संगीत हर जगह मौजूद है, फिर चाहे वह हवा में हो या फिर पानी, वह प्रकृति में चारों और फैली होती है। संगीत जितनी लयबद्ध होती जाती है, उतनी ही उसकी मधुरता बढ़ती जाती है।
इस विषय को मध्य नजर रखते हुए इस पेंटिंग को बनाया गया है। यह ऑइल पेंटिंग हार्डबोर्ड पर बनाई गई है। इस पेंटिंग में लहरों के रूप में समुन्दर से निकले एक ब्यक्ति के बालों को दर्शाया गया है जबकि उसके द्वारा पकड़े गए वाधयंत्र को संगीत का परिचायक माना गया है।
No comments:
Post a Comment