© SATYENDRA SINGH 'Why Violence', 2009 (oil on paper) Size - 15" x 22" |
(Oil Painting) |
मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले की तस्वीर को इस पेंटिंग में दर्शाने की कोशिश की गई है। आतंकी हमले में कई बेगुनाह लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और कई लोग घायल हुए थे। आतंकवादियों ने मुंबई के ताजमहल होटल, ओबरॉय होटल, लियोपोल्ड कैफे, वी टी स्टेशन आदि जगहों पर आतंक का तांडव मचाना शुरू कर दिया था। इस पेंटिंग में ऑइल कलर का इस्तेमाल किया गया है और सफेद हैण्डमेड पेपर पर तैयार किया गया है। मुंबई में मचे हाहाकार के कुछ दृश्यों को इस पेंटिंग में संजोने का प्रयास किया गया है।
No comments:
Post a Comment