© SATYENDRA SINGH 'Monsoon', 2003 (oil on canvas) Size - 18" x 24" |
Oil Painting |
दोस्तों!
मानसून के आने का बहुत से लोगों को बड़ा इन्तजार रहता है, अगर वह तेज गर्मी के बाद आये, तो फिर लोगों के ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहता। बच्चे, बूढ़े से लेकर सभी लोग उत्साह से नाचने-गाने लगते हैं।
माडर्न आर्ट की इस पेंटिंग में बारिस के पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे छाता लिए बच्चे के साथ आती एक महिला और पेड़ के नीचे एक खड़ी व दो बैठी महिलाओं को दिखाया गया है। जबकि एक महिला सिर पर कपड़ा ओढ़े जाती दिखाई गई है। इस ऑइल पेंटिंग को कैनवास पर तैयार किया गया है। इस पेंटिंग में मानसून के आने के बाद के दृश्य का चित्रण किया गया है।
मानसून के आने का बहुत से लोगों को बड़ा इन्तजार रहता है, अगर वह तेज गर्मी के बाद आये, तो फिर लोगों के ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहता। बच्चे, बूढ़े से लेकर सभी लोग उत्साह से नाचने-गाने लगते हैं।
माडर्न आर्ट की इस पेंटिंग में बारिस के पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे छाता लिए बच्चे के साथ आती एक महिला और पेड़ के नीचे एक खड़ी व दो बैठी महिलाओं को दिखाया गया है। जबकि एक महिला सिर पर कपड़ा ओढ़े जाती दिखाई गई है। इस ऑइल पेंटिंग को कैनवास पर तैयार किया गया है। इस पेंटिंग में मानसून के आने के बाद के दृश्य का चित्रण किया गया है।
No comments:
Post a Comment