Monday, 29 April 2013

Beggar

© SATYENDRA SINGH
'Beggar', 2001 (water colour on paper)
Size - 11" x 14"


WATERCOLOR PAINTING
इस चित्र में उस एक भिखारी के चित्र को बनाने की कोशिश गई है, 
जो घंटाघर, देहरादून के पास सड़क के किनारे बैठ कर अपने दोनों हाथों से एक विशेष वाधयंत्र को बजाते हुए सुबह से शाम तक बैठा रहता था। 
बाजार सैर करने वाले लोग आते-जाते वक़्त कुछ न कुछ रुपये-पैसे उसके डिब्बे में डालते थे। लेकिन अब काफी समय से वो वहां पर नहीं दिखाई देता है। 
इस चित्र को जलरंगों की सहायता से सफेद कागज पर बनाया गया है।







No comments:

Post a Comment