© SATYENDRA SINGH 'Moonlight Lady', 2003 (oil on board) Size - 18" x 24" |
Oil Painting |
ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कई गाँवों की महिलायें चांदनी रात में ही चारे व लकड़ी के लिए घर से जंगल की ओर निकलती हैं और सूरज की पहली किरण निकलने से पहले ही चारे व लकड़ी लेकर घर पहुँच जाती हैं।
जब हम छोटे थे तब हमने देखा है कि जब हम सुबह सोकर उठते थे और हाथ मुंह धोने के लिए पानी का लोटा लेकर घर से बहार निकलते थे तो घर-गाँव की महिलाएं घास व लकड़ियाँ सिर पर रखे घर को आ रही होती थीं ।
जब हम छोटे थे तब हमने देखा है कि जब हम सुबह सोकर उठते थे और हाथ मुंह धोने के लिए पानी का लोटा लेकर घर से बहार निकलते थे तो घर-गाँव की महिलाएं घास व लकड़ियाँ सिर पर रखे घर को आ रही होती थीं ।
चित्र में ऐसे ही एक महिला का चित्र बनाया गया है जो घर से चांदनी रात में ही कामकाज के लिए निकल पड़ी है। चित्र में महिला को डार्क शेड की जगह लाइट में सिर्फ रेखाओं द्वारा दिखाया गया है।
No comments:
Post a Comment