Saturday, 27 April 2013

THE VILLAGE MUSICIANS (Oil Painting)

© SATYENDRA SINGH
'The Village Musicians', 2004 (oil on Canvas) 
Size - 24" x 30"

Oil Painting
हमारे उत्तराखंड में ढोल व दमाऊ का बड़ा महत्व है। शादी-ब्याह, पूजा-पाठ, अतिथि सत्कार व हर ख़ुशी के मौके पर इनका स्वर मन को प्रसन्न कर देता है। 

इस तैलचित्र में परम्परागत ग्रामीण संगीतज्ञों को उनके वाद्ययंत्रों (ढोल व दमाऊ) के साथ चित्रित किया गया है। चित्र में ढोल बजाने वाला आदमी को ठेठ ग्रामीण वेशभूषा में एवं उसके साथ दमाऊ बजाने वाले नवयुवक को कुर्ते व पायजामे के साथ चित्रित किया गया है। नवयुवक को फ़िल्मी हीरो से प्रेरित दिखाया गया है जो उसके बालों की स्टाइल से प्रदर्शित होता है।

No comments:

Post a Comment