Wednesday, 29 May 2013

Model (Sketching Technique)

© SATYENDRA SINGH
Model (Pencil Sketch On Paper)
Size - 21 x 26cm


Pencil Sketch On Paper
पेंसिल स्केच बनाने की विधि:-
न्यूज़ पेपर पर छपी किसी मॉडल, खिलाड़ी का स्केच बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जैसे कि  मॉडल की तस्वीर साफ-सुथरी छपी हो, फेस के सभी पार्ट स्पष्ट दिखाई दे रहे हों और तस्वीर अगर ब्लैक एंड व्हाईट हो तो बेहतर है क्यूंकि ऐसी तस्वीरों में फेस के सभी पार्ट स्पष्ट दिखाई देते हैं   ।

अब अगर आपके पास कुछ मॉडल्स, खिलाडियों या अपने पसंदीदा किसी ब्यक्ति की तस्वीरें इकठ्ठा हो गई हों तो फ्री हैण्ड स्केच बनाना शुरू करें। सर्वप्रथम फेस की आउट लाइन खीचें। आउट लाइन खींचने से फेस का शेप सामने आ जाता है और चेहरे की बनावट का पता चल जाता है।

अब आप फेस की आउट लाइन के अन्दर उचित स्थान  पर आँखों को बनाना शुरू करें। फिर नाक को बनायें उसके बाद नीचे मुंह को बनाना शुरू करें।

आँख, नाक और मुंह बनने के बाद आप को फेस पर शेडिंग के अनुसार 45 ° की तिरछी रेखाएं खींच कर शेड कम या ज्यादा कर सकते हैं। इसके लिए आप अलग - अलग नम्बर  की पेंसिल यूज़ कर सकते हैं। जैसे HB, 2B, 3B, लाइट शेड  और 4B, 6B  डार्क शेड के लिए। 


6B की पेंसिल बालों और आँखों की अधिक डार्क शेडिंग के लिए, 4B पेंसिल को गले और फेस की डार्क शेडिंग के लिए यूज़ कर सकते हैं। शेडिंग का काम पूरा होने के बाद राईट या लेफ्ट अपने हस्ताक्षर दिनांक सहित करें। अब आप अपने बनाये गए स्केच को अपने दोस्तों, बच्चों को दिखा सकते हैं या किसी परिचित को भेंट भी कर सकते हैं या फिर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। 



No comments:

Post a Comment