Tuesday, 28 May 2013

Angry Baba - (Pencil Sketch)

Angry (Pencil Sketch)

क्रोध विनाश का कारण है, जो मनुष्य को उपर से नीचे की ओर धकेलता है, जो अच्छे कार्य को बुरे काम में परिवर्तित करता है और क्रोध करने वाले मनुष्य का जीवन भी कुछ अच्छा नहीं बीतता। इसलिए क्रोधित होने से बचें। 



Baba (Pencil Sketch)

बाबा का ध्यान आते ही कुछ द्रश्य सामने जाते हैं, जैसे भिक्षा मांगने वाले बाबा, प्रवचन देने वाले बाबा, भूत-प्रेत भागने का दावा करने वाले बाबा, नंग-धडंग नागा बाबापेड़ के नीचे बैठे आपका भविष्य बताने वाले बाबा, टी वी पर सुबह-शाम बिना पूछे बतियाते दिखने वाले बाबा, बंदरों की तरह  उछल कूद करते बाबा, समाज को नई दिशा देते बाबा। ऐसे ही कई बाबाओं के चित्र सामने जाते हैं। आजकल बाबाओं के अनेक रूप सामने रहे हैं, कुछ बाबा लोग तो बड़े - बड़े स्कैंडलों में लिप्त भी पाए गए हैं।

No comments:

Post a Comment