© SATYENDRA SINGH 'Daughter of Himalaya', 2007 (ink on paper)
Size - 11" x 15"
|
Ink on paper |
जब हिमालय को बचाने के लिए पेड़ बचाओ आन्दोलन के तहत गांवों की महिलाओ ने पेड़ों पर चिपककर, ठेकेदारों को पेड़ों को काटने से रोका था। पेड़ों को बचाने का संकल्प ही है कि आज उत्तराखंड हरे-भरे जंगलों से भरा पड़ा है।
यहाँ की 65% जमीन जंगलों से आच्छादित है।
चित्र में एक महिला को हाथ में दंराती लेकर पेड़ों को पकड़े हुए दिखाया गया है जबकि पीछे हिस्से में हिमालय शान से खड़ा दिख रहा है। चित्र को ब्लैक इंक से सफेद कागज पर तैयार किया गया है। इंक से चित्र बनाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि अगर चित्र बनाते समय कोई छोटा या बड़ा धब्बा भी कागज पे लगा तो उसे साफ करना या मिटाना आसान नहीं होता है।
अतः चित्र बनाते समय काफी सावधानी बरतनी पड़ती है, जैसा कि ब्रश का सही इस्तेमाल किया जाय, रेखाएं ज्यादा मोटी न बनें और इंक अगर गाढ़ी हो तो उसे थोडा पतला करें ताकि ब्रश कागज पर सही लगे।
No comments:
Post a Comment