© SATYENDRA SINGH African Woman', 2007 (black ink on paper) Size - 11" x 15" |
Ink of paper |
ब्लैक इंक से बनी अफ्रीकन आदिवासी महिला के इस ड्राइंग को राउंड ब्रश की सहायता से सीधे सफेद कागज के ऊपर चित्रित किया गया है।
चित्र में बाहरी रेखायें (out lines) मोटी बनाई गई है और अंदर शेड के अनुसार सूखे ब्रश से हल्का इंक लगाया गया है, जबकि बैक ग्राउंड में हल्की रेखायें खींच कर मुख्य चित्र को सामने उभारा गया है।
कुछ अफ़्रीकी देशों में आज भी यहाँ के लोग गरीबी में अपना जीवन जीते हैं और कई आदिवासी लोग आधे नंगे ही रहते हैं।यहाँ पर सालभर काफी गर्मी होती है। जिससे इनका जीवन काफी मुश्किल भरा हो जाता है।
No comments:
Post a Comment