Tuesday, 18 June 2013

Rudreshwar Mahadev Temple


© SATYENDRA SINGH
'Rudreshwar Mahadev Temple', 2006 
Size - 11" x 15"


{Water Colour  On Paper}

रुद्रेश्वर महादेव का यह प्राचीन मंदिर, देहरादून के नालापानी क्षेत्र  में एक निचले पहाड़ हिस्से पर स्थित है, जो कि देहरादून शहर के अंतिम छोर पर है। इसके बाद जंगल का क्षेत्र शुरू हो जाता है। एक बार हम अपने दोस्तों के संग इस जगह घुमने के लिए गए थे। हमने पहले से ही यहाँ जाने का प्लान बनाया था इसलिए अपने साथ अपनी ड्राइंग फाइल और कुछ सामान लेकर इस जगह गये। हम आगे पहाड़ की चोटी तक गये, वहां कुछ देर तक रुकने के बाद वापस आने पर इस जगह हमने दो-तीन लैंडस्केप ड्राइंग अपनी आर्ट फाइल के लिए तैयार की और फिर घर आ गए। घर आने के बाद ड्राइंग में वाटर कलर का इस्तेमाल कर इस लैंडस्केप को तैयार किया गया।


Rudreshwar Mahadev Temple (Photo)







No comments:

Post a Comment