Friday 28 June 2013

Love Place

© SATYENDRA SINGH
'Love Place', 2008 (Mixed Medium)
Size - 11" x 15"

दोस्तों,
         लैला और मजनू में जैसे-जैसे प्यार बढ़ता है, वैसे-वैसे उन दोनों में एक-दूसरे से मिलने की चाहत और बढ़ती जाती है। घर में मिल नहीं सकते, जवान बच्चों पर सबकी नजर होती है, आस-पास के अड़ोसी-पड़ोसी भी टांक-झांक करते रहते है तो होटल में खर्च ज्यादा है, पार्क में लोगों की टेढ़ी नजर पड़ती रहती है, कुछ लोग उल्टे-पुल्टे कमेन्ट भी कर लेते हैं। जंगल में जा नहीं सकते क्योंकि वहां जंगली और आदम दोनों तरह के जानवरों का हमला करने का डर हमेंशा लगा रहता है। इसलिए अकसर देखा जाता है कि ऐसे जोड़े शादी की बड़ी जल्दी में रहते हैं।

        इसके उलट भवरों को भी आपने देखा होगा। इन्हें प्यार करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती। जहाँ भी कोई फूल मिला नहीं कि वे वहीं अपना ठिकाना बना लेते हैं।


Love Place (Mixed Medium on Paper)

No comments:

Post a Comment