Tuesday 31 December 2013

HAPPY NEW YEAR - 2014


HAPPY NEW YEAR - 2014

मित्रो ! २०१४ की ढेर सारी बधाई व शुभकामनायें !

Wednesday 4 September 2013

Wednesday 28 August 2013

Flow of Colors





© SATYENDRA SINGH
'Flow of  Colors' , 2006 (watercolor on paper)
Size:- 11" x 15"

Friday 9 August 2013

One TREE


© SATYENDRA SINGH
Title:- 'One Tree', 2013 
Medium:- Mixed (watercolor & ballpoint pen) on paper)

Size - 11" x 14"



Step - I
Step - II


Step - III (Final Touch)

Step - IV  (complete painting )














Saturday 27 July 2013

KEDARNATH - Baba's Third Eye

Drawing
©SATYENDRA SINGH
Title:- 'Kedarnath - Baba's Third Eye', 2013 
Medium:- Mixed (watercolor & ball pen on paper)
Size:- 11" x 14"




Finishing Touch
दोस्तों,

पिछले दिनों उत्तराखंड में हुई भारी बारिस से जो सुनामी आई, उसने पहाड़ के जनजीवन को ही तबाह नहीं किया बल्कि  इंसानियत का भगवान पर से भरोसा भी कम कर दिया। इस सुनामी में हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, कई लोग तो इस सुनामी में ही बह गए और कई लोग इस आपदा में घायल हो गये. चारधाम की यात्रा पर आये लाखों लोगों के लिए इस बार की यात्रा दिल को दहलाने वाली रही. केदारनाथ में हुई बड़ी जन त्रासदी से हम सभी लोग बड़े आहत हैं.

कुछ दोस्तों ने इस विषय पर चित्र बनाने को कहा तो हमें इस विषय पर कोई भी चित्र बनाना बड़ा ही मुश्किल काम लगा. 






Saturday 20 July 2013

A Creepy Crawly Dream!

© SATYENDRA SINGH
A Creepy Crawly Dream!, 2007 (ink on paper)

दोस्तों,
        इस ड्राइंग को पेन की सहायता से सफेद कागज पर बनाया गया है. इस ड्राइंग में एक डरावने सपने को चित्र के माध्यम से पेश करने की कोशिश की गयी है.

दोस्तों,
       चित्र बनाना हमारे लिए हमेशा ही आसान रहा है, मगर चित्र का टाइटल रखना बड़ा ही मुश्किल काम है. इस बार यह काम हमारे लिए थोड़ा सा आसान हो गया है क्योंकि इसके लिए हमने अपने गूगल प्लस के फ्रेंड्स की मदद ली है. इस चित्र के लिए कई नाम सुझाये गए, जिनमें से यह नाम छांटा गया. इस चित्र का टाइटल मलेशिया से जैनाब वाजिर ने अपने कमेंट के द्वारा हमें भेजा है.


A Creepy Crawly Dream!






Tuesday 2 July 2013

M. S. Dhoni

I

II

III

'Mr. & Mrs. Dhoni', 2013 (ballpoint pen sketch on paper)
Size:- 11" x 14"



Final Touch
दोस्तों,
धोनी हमारे देश के क्रिकेट टीम का एक सेनापति है और उनके नेतृत्व में भारतीय टीम लगातार अच्छा खेल रही है। धोनी ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है। वर्ल्ड कप जिता कर उन्होंने जहाँ करोड़ों लोगों को खुश किया तो वहीँ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर टीम के कप्तान बने रहे। जहाँ इस खेल के T-20 फॉर्मेट को लेकर लोगों के बीच मैच फिक्सिंग को लेकर बहस चल रही है। वहीँ धोनी की टीम ने चैम्पियन ट्रोफी पर कब्जा कर अपनी धाक पूरी दुनिया में मचाई है। 

धोनी हमारा पसंदीदा खिलाड़ी है। उन्होंने देश के करोड़ों लोगों को खुशी मनाने के कई अवसर दिए हैं। इसलिए देश के करोड़ों लोगों की तरफ से उनके लिए एक सरप्राइज गिफ्ट, एक ऐसा उपहार, जो उन्हें जरूर पसंद आएगा। धोनी का यह स्केच बहुत खास है इस स्केच को विशेष तरीके से बनाया गया है। इसमें बॉलपॉइंट पेन के साथ जेल पेन का इस्तेमाल साथ-साथ किया गया है। 



Friday 28 June 2013

Love Place

© SATYENDRA SINGH
'Love Place', 2008 (Mixed Medium)
Size - 11" x 15"

दोस्तों,
         लैला और मजनू में जैसे-जैसे प्यार बढ़ता है, वैसे-वैसे उन दोनों में एक-दूसरे से मिलने की चाहत और बढ़ती जाती है। घर में मिल नहीं सकते, जवान बच्चों पर सबकी नजर होती है, आस-पास के अड़ोसी-पड़ोसी भी टांक-झांक करते रहते है तो होटल में खर्च ज्यादा है, पार्क में लोगों की टेढ़ी नजर पड़ती रहती है, कुछ लोग उल्टे-पुल्टे कमेन्ट भी कर लेते हैं। जंगल में जा नहीं सकते क्योंकि वहां जंगली और आदम दोनों तरह के जानवरों का हमला करने का डर हमेंशा लगा रहता है। इसलिए अकसर देखा जाता है कि ऐसे जोड़े शादी की बड़ी जल्दी में रहते हैं।

        इसके उलट भवरों को भी आपने देखा होगा। इन्हें प्यार करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती। जहाँ भी कोई फूल मिला नहीं कि वे वहीं अपना ठिकाना बना लेते हैं।


Love Place (Mixed Medium on Paper)

Wednesday 26 June 2013

LEAF-LOVE-LEAF

© SATYENDRA SINGH 
'Leaf-Love-Leaf', 2008 (pen & ink on paper)
Size - 11" x 15"


Leaf Love Leaf (Pen & Ink)


Tuesday 25 June 2013

New Family

© SATYENDRA SINGH
'New Family', 2008 (pen & ink on paper)
Size - 11" x 15 

इस चित्र में एक छोटे से परिवार का एक छोटा सा चित्र बनाया गया है। चित्र को पेन और इंक की सहायता से कागज पर तैयार किया गया है।

New Family (Pen & Ink)




Friday 21 June 2013

QUEEN TAJ

Ó SATYENDRA SINGH
'Queen Taj', 2006 (ball pen on paper)
Size - 11" x 15"


Queen Taj 
Friends! Have you seen such queen crown ?


Traditional Water Pipe


Ó SATYENDRA SINGH
'Traditional Water Pipe' (sketch pen on paper)
Size - 11" x 15"


Sketch pen with Ink
हमारे उत्तराखंड के ग्रामीण पहाड़ी इलाकों में पिछले कुछ वर्षों में एक बड़ा बदलाव आया है। जहाँ 15 से 20 वर्ष पहले गाँव के बुजुर्ग बांस से बने इस तरह के परम्परागत चिलम (स्थानीय भाषा में 'थ्वल्या') का उपयोग तम्बाकू पीने के  लिए करते थे। यह चिलम दादा जी के साथ हर समय रहता था, चाहे वे कहीं काम कर रहे हों या फिर खेत में हल जोतने गए हों। इसे वह खुद ही बांस को दो गांठ तक काटकर बनाते थे। तम्बाकू दो तरह का पिया जाता था। एक तो देसी, जो बाजार से खरीदा जाता था और दूसरा घरेलु तम्बाकू जिसे घर के खेत में उगाया एवं बनाया जाता था। इस समय गाँव के हर घर में चिलम-सजीला जरूर होता था और अतिथियों के घर आने पर भी सबसे पहले इसी की खोज होती थी, फिर चाय-पानी के लिए पूछा जाता था। इसी के साथ होती थी इधर-उधर की बातें और एक-दूसरे की सेवा पूछी जाती थी और बीच-बीच में एक-दो 27 नम्बर की बीड़ी भी पी जाती थी।
वहीं अब वक्त बदल गया है। अब कोई ही एक-दो बुजुर्ग गांवों में बचे होंगे। उनके बच्चे उनके लिए ये सब ब्यवस्था करते भी होंगे या नहीं भी। अब सिगरेट चलती है, वो भी नए-नए ब्रांड की, नहीं मिली तो बीड़ी से भी काम चल जाता है। शराब की तो पूछो मत ---- इसके बिना तो अच्छा से अच्छा खाना भी खासकर पुरुषों को तो हजम ही नहीं होता और उन्हें दो दिन खाना ना भी मिले तो वो खुश हैं अगर थोड़ी सी ये मिल जाये। 



BARAAT

Ó SATYENDRA SINGH
Baraat, 2006 (watercolour painting)
Size - 11" x 15"


On the trails of Uttarakhand, sometimes the sight of the procession in seen and the children of  the village are very happy to see the baraties (people involved in the procession).


Watercolour Painting

MOUTH POOL

Ó SATYENDRA SINGH
'Mouth Pool', 2003 (watercolor painting)
Size - 11" x 14"
Mouth Pool

Tuesday 18 June 2013

Watercolors - Landscape Paintings

© SATYENDRA SINGH
'Colored Trees', 2006

Size - 11" x 15"
© SATYENDRA SINGH
'Backside of D.A.V. College', 2006
Size - 11" x 15"

© SATYENDRA SINGH
Monochrome-'Blue Landscape', 2006
Size - 11" x 15"

© SATYENDRA SINGH
'Chukhkhu Mohalla', 2003

Size - 11" x 15"

© SATYENDRA SINGH
'Garhwal Sabha Temple', 2003

© SATYENDRA SINGH
'Mangaluwala', 2006
Size - 11" x 15"
© SATYENDRA SINGH
'Kargil Shaheed Smarak' 2006

Size - 11" x 15"



Mangaluwala

© SATYENDRA SINGH
'Mangaluwala', 2006 (water colour landscape)

Size - 11" x 15"




मंगलुवाला, देहरादून शहर के किनारे बसे नालापानी क्षेत्र में एक निचले पहाड़ी हिस्से पर स्थित है, जो कि देहरादून शहर के अंतिम छोर पर है। यह जंगल के बीच के क्षेत्र में पड़ता है। यहाँ पर बने मकानों में कुछ शरणार्थी लोग भी निवास करते हैं। यहाँ से देहरादून शहर का द्रश्य बड़ा ही अच्छा लगता है।


एक बार हम अपने दोस्तों के संग इस जगह पर घुमने के लिए गये थे। इसलिए अपने साथ अपनी ड्राइंग फाइल और कुछ सामान लेकर इस जगह गये। हम आगे पहाड़ की चोटी तक गये, वहां कुछ देर तक रुकने के बाद वापस आने पर इस जगह हमने दो-तीन लैंडस्केप ड्राइंग अपनी आर्ट फाइल के लिए तैयार की और फिर घर आ गए। घर आने के बाद इस लैंडस्केप की ड्राइंग में वाटर कलर का इस्तेमाल कर इस लैंडस्केप पेंटिंग को तैयार किया गया।

Landscape - Water Colour On Paper





Rudreshwar Mahadev Temple


© SATYENDRA SINGH
'Rudreshwar Mahadev Temple', 2006 
Size - 11" x 15"


{Water Colour  On Paper}

रुद्रेश्वर महादेव का यह प्राचीन मंदिर, देहरादून के नालापानी क्षेत्र  में एक निचले पहाड़ हिस्से पर स्थित है, जो कि देहरादून शहर के अंतिम छोर पर है। इसके बाद जंगल का क्षेत्र शुरू हो जाता है। एक बार हम अपने दोस्तों के संग इस जगह घुमने के लिए गए थे। हमने पहले से ही यहाँ जाने का प्लान बनाया था इसलिए अपने साथ अपनी ड्राइंग फाइल और कुछ सामान लेकर इस जगह गये। हम आगे पहाड़ की चोटी तक गये, वहां कुछ देर तक रुकने के बाद वापस आने पर इस जगह हमने दो-तीन लैंडस्केप ड्राइंग अपनी आर्ट फाइल के लिए तैयार की और फिर घर आ गए। घर आने के बाद ड्राइंग में वाटर कलर का इस्तेमाल कर इस लैंडस्केप को तैयार किया गया।


Rudreshwar Mahadev Temple (Photo)







Monday 17 June 2013

Mushroom Dance (Oil Painting)

© SATYENDRA SINGH
'Mushroom Dance', 2008 (oil on paper)
Size - 11" x 15"



Oil Painting


यह चित्र पेपर पर ऑइल पेंट से बनाया गया है, जबकि इस पेंटिंग में ड्राइंग बॉल पेन से की गई है।








Saturday 15 June 2013

My Painting Workshop

© SATYENDRA SINGH
'My Painting Workshop', 2008 (pen & ink on paper)
Size - 11 x 15"

Pen & Ink on Paper

Our Art Studio in Dehradun, Uttarakhand, India.



Famous Artists Quotes:-
  • "Painting is just another way of keeping a diary" - Pablo Picasso
  • "Every child is an artist. The problem is how to remain an artist once he grows up" - Pablo Picasso
  • "I shut my eyes in order to see" - Paul Gauguin
  • "A painting is never finished - it simply stops in interesting places." - Paul Gardner
  • "Colour is fun, colour is just plain gorgeous, a gourmet meal for the eye, the window of the soul." - Rachel Wolf.
  • "Art? You just do it." - Martin Ritt
  • "No amount of skilful invention can replace the essential element of imagination." - Edward Hopper
  • "To draw is to make a shape and movement in time." - Stuart Davis
  • "Poor is the pupil who does not surpass his master." - Leonardo da Vinci
  • "What I dream of is an art of balance, of purity and serenity devoid of troubling or depressing subject matter." - Henri Matisse
  • "If people knew how hard I worked to get my mastery, it wouldn't seem so wonderful at all." - Michelangelo
  • "I feel the need of attaining the maximum of intensity with the minimum of means. It is this which has led me to give my painting a character of even greater bareness." - Joan Miro




Friday 14 June 2013

'WELCOME'

© SATYENDRA SINGH
'WELCOME', 2008 (ink on paper)
Size - 11 x 15"



Ink on Paper

WELCOME:-


Noun
An instance or manner of greeting someone: “we received a warm welcome”.

Exclamation
Used to greet someone in a glad or friendly way.

Verb
Greet (someone arriving) in a glad, polite, or friendly way: “welcome guests in their own language”.

Adjective
(of a guest or new arrival) Gladly received.

Synonyms
Noun-  reception – greeting

verb-  greet – receive – salute – hail – meet

adjective- acceptable – pleasant – pleasing – desirable 


Definition of Welcome:-
  • To greet hospitably and with courtesy or cordiality
  • To accept with pleasure the occurrence or presence of -welcomes dancer-